Surah nasr in hindi | सूरह नस्र | izaja nasrullahi translation
Surah nasr in hindi आज हम आपको बताने जा रहे हैं, क्योंकि या कुरान मजीद की सबसे छोटी सूरतों में से एक है; जिस वजह से इस सूरह को लोग नमाज में भी पढ़ा करते हैं, और तो और इस सुरह की फजीलत भी काफी ज्यादा है.
बताते चलें सूरह नस्र कुरान मजीद की एक चौथाई के बराबर है यह आखरी सुरह है; जो हमारे नबी के पर्दा परमा जाने के चंद हफ्तों या महीनों पहले नाजिल हुई.
Table of Contents
Soorah nasr in hindi – iza jaa a nasrul lahi
सूरह नसर कुरान मजीद के आखिरी पारे यानी कि अम्मा पारे आखरी में है; और आपको बता दें सुरह नसर को हम और भी चंद नामों से जानते हैं, उन नामों को जानना आपके लिए भी बेहद जरूरी है, वह नाम यह है :-
(1) – फ़तह.
(2) – मदद.
(3) – दुगनी हिमायत.
Ye bhi padhe…
- इस सुरह को पढ़ने से सारी परेशानियों दूर हो जाती है…
- मस्जिद में नमाज अदा करने का सही तरीका…
- इन चीजों को करने से वज़ु टूट जाता है…
Surah nasr in hindi jankari /facts
Surah name | Surah nasr (सुरह नस्र) |
Surah number | 110 |
Total ayat | 3 |
Nazil in | Madina (मदनी शुरह) |
Surah nasr in arabic (सुरह नस्र अरबी में)
إِذَا جَآءَ نَصْرُ ٱللَّهِ وَٱلْفَتْحُ
وَرَأَيْتَ ٱلنَّاسَ يَدْخُلُونَ فِى دِينِ ٱللَّهِ أَفْوَاجً
فَسَبِّحْ بِحَمْدِ رَبِّكَ وَٱسْتَغْفِرْهُ ج إِنَّهُۥ كَانَ تَوَّابًۢا
Surah nasr in hindi (सुरह नस्र हिन्दी में)
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
इज़ा जा आ नसरुल्ला ही वल फतह.
वरा अयतन्नासा यदखुलूना फी दीनिल ल्लाही अफ़वाजा.
फसब्बिह बिहमदी रब्बिका वस्तगफिरहू.
इन्नहू काना तौव्वाबा.
और ये थी हमारी Surah Nasr in hindi। इसे Iza jaa a nasrul lahi भी कहा जाता है; तो चलिए अब हम iza jaa nasrul lahi in hindi translation भी देख लेते हैं, – लोग इसे Iza jaa a nasrul lahi hindi translation लिख कर भी search करते हैं।
Surah nasr hindi translation
अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ , जो निहायती करम करने वाला है.
जब अल्लाह की मदद और फतह आ गई।
और तुम लोगो ने अपनी आंखों से देख लिया कि इंसानों की फौज दर फौज अल्लाह ताला के दीन (इसलाम) में दाखिल होती जा रही है।
तुम बस अपने परवरदिगार की तारीफ करो और उनसे रहम और मगफिरत दुआ मांगो।
बेशक अल्लाह पाक तुम्हारी तमाम तौबा कबूल फरमाएंगे।
यह भी पढ़ें :- सूरह मसद
Surah nasr english transliteration
izaa jaa nasrul lahi wal fath.
wara aitan nasa, yadkhuluna fi dinill lahi afwaja.
fasabbih bihamdi rabbika, fastagfirh innahu kana tawwba.
चारों कुल पढने के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे…
Surah nasr ki hadees in hindi
#1 – साही बुखारी से रिवायत है अम्र इब्न सलामह इरशाद फरमाते हैं; कि जब मक्का में फतह हासिल की गई तो उस वक्त मक्के के हर कबीले ने हमारे नबी को इस्लाम को कबूल किया.
उन्हें खुद पर छोड़ दो अगर वह उन पर गालिब हो जाते तो वह यकीनन नबी होगा.
#2 – एक हदीस में है कि जब यह सुरह पहली बार नाजिल हुई तो हमारे नबी ने फातीमा रज़ी अल्लाहु आला अन्नहा; को बुलाया और कहा.
कि उनके पर्दा फरमा जाने का हुक्म हो चुका है, तो वह पहले रोती नजर आई और फिर मुस्कुरा दी.
जब उसने अपने पास मौत को आते देखा और उसके बारे में बताया तो मैं रोने लगा लेकिन उसने मुझे कहा अख्तियार रखो; क्योंकि तुम मेरे साथ जुड़ने वाले मेरे परिवार में सबसे पहले हो’, तो मैं मुस्कुराया।’
Surah nasr ki tafseer (सुरह नस्र की तफसीर)
इस सुरह में बहुत लोगों को इस्लाम के तरफ़ ले जाने के लिए अल्लाह की तारीफ की गई है; इस सुरह को इस्लाम के फतह से जोडा गया है, जब मक्का में जहां मुस्लमानों ने इस्लाम के दुश्मनों को शिकस्त दी थी.
यह सुरह में उसी जंग के बारे में कहा गया है, यह वही जंग है जिसको मुसलमानों ने जीता और तमाम लोगों को यह बात पता चल गई और यह अहसास हुआ कि मुसलमान कभी भी नहीं हार सकते.
क्योंकि मुसलमानों के साथ उनके रब अल्लाह और उसकी रहमत उनके साथ है; उसके बाद तमाम लोग इस्लाम में शामिल होने लगे.
सूरह की तीनों आयतें की बात करें तो उसमें सिर्फ यह कहा गया है; कि इस्लाम की फतेह के लिए अल्लाह कि हम और सना का हुकुम.
आज आपने क्या जाना (conclusion)
तो ये थी हमारा आज की सूरह नस्र जो की हमने आपको कई तरीकों में बताई…
जैसे की Surah An-Nasr in hindi, Surah An-Nasr hindi translation, Surah An-Nasr facts; Iza jaa a nasrul lahi translation और भी कई चीज़ें जो हमे सूरह नस्र के बारे में जननी चाहिए.
उम्मीद है ! आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो; तो आप इस पोस्ट को अपने व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर जरूर करें.
आपको यह सुरह और पोस्ट कैसी लगी? और आप हमें क्या सलाह देना चाहते हैं, कमेंट (comment) में जरूर बताएं.
अल्लाह हाफिज !!!!!
Subhan Allah