surah kafirun in hindi | सूरह काफिरून | qul ya ayyuhal kafirun hindi | hindi translation
दोस्तों सूरह काफिरून (surah kafirun) शुरू करने से पहले मैं आपको qul ya ayyuhal kafirun hindi के बारे में कुछ छोटी मगर जरूरी बातें बता देना चाहता हूँ। मैं आपको सूरह काफिरून से जुड़ी कुछ Facts बताता हूँ जो हर एक मुसलमान सख्स को पता होनी चाहिए।
- (सूरह काफिरून) कुरान पाक का 109 सूरह है।
- Surah kafirun में कुल 6 आयतें हैं।
- Surah kafirun का मतलब अविश्वासियों है।
- सूरह काफिरून में कुल 98 हरफ हैं।
इतना हमारे लिए काफी है Surah kafirun (सूरह काफिरून) को जानने के लिए। तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
قُلْ يَٰٓأَيُّهَا ٱلْكَٰفِرُونَ
لَآ أَعْبُدُ مَا تَعْبُدُونَ
وَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُ
وَلَآ أَنَا۠ عَابِدٌ مَّا عَبَدتُّمْ
وَلَآ أَنتُمْ عَٰبِدُونَ مَآ أَعْبُدُ
لَكُمْ دِينُكُمْ وَلِىَ دِينِ
तो ये थी हमारी सूरह काफिरून अरबी में।
Surah kafirun in hindi
बिस्मिल्लाह-हिर्रहमान-निर्रहीम
कुल या अय्यूहल काफिरून
ला आ- बुदू मा ता’बुदून
वला अंतुम आ बि दूना मा आबुद
वला अना आबिदुम मा आ बद्दतुम
वला अंतुम आ बि दूना मा आबुद
लकुम दीनुकुम वलिया दीन
और ये थी हमारी Surah kafirun। इसे qul ya ayyuhal kafirun भी कहा जाता है। तो चलिए अब हम translation भी देख लेते हैं। लोग इसे qul ya ayyuhal kafirun in hindi लिख कर भी search करते हैं।
ये भी पढें :- सूरह कुरैश
Surah kafirun in hindi translation
अल्लाह के नाम से शुरू करता हूँ , जो निहायती करम करने वाला है
कह दो, “ऐ काफिरों
मैं उसकी इबादत नहीं करता जिसकी तुम इबादत किया करते हो।
ना ही तुम इबादत करते हो उसे जिस्की मैं इबादत करता हूं।
और ना मैं इबादत करूंगा उसकी जिसकी तुम इबादत करते हो।
और ना तुम उसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत कर रहा हूं।
तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है,और मेरे लिए मेरा दीन है।
Surah kafirun english transliteration
Bissmillah-hirrahman-nirrahim
qul ya ayyuhal kafirun
la’a budu mata budun
wala antum abidna ma’a bud
wala ana abidum ma’ abattum
wala antum abidna ma’a bud
lakum dinakum wali yadeen
तो ये थी हमारा आज की सूरह काफिरून जो की हमने आपको कई तरीकों में बताई। जैसे की qul ya ayyuhal kafirun in hindi, Surah kafirun facts,translation और भी कई चीज़ें जो हमे सूरह काफिरून के बारे में जननी चाहिए।
अल्लाह हाफिज !!!!!