Dua for success in hindi | dua for success in exam hindi
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कामयाबी की दुआ।
नाजरीन कामयाबी हर किसी के नज़र मैं अलग अलग होती है, तो इसे मददेनजर रखते हुए हम आपके सामने यह article लाएं हैं इसमें आपको आप के नज़र (कामयाबी का मतलब) के मुताबिक सुआ शामिल है जिससे आप अपनी जिंदगी में कामियाब हो पाएं।
तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ने से चंद सेकंड निकल कर यह सोच लें की आपके नज़र मैं कामयाबी का मतलब क्या है।
उम्मीद है आपको कामयाबी का मतलब पता चल गया होगा।
तो चलिए शुरू करते हैं, हमारी पहली दुआ से।
READ MORE:- दुआ – ए – क़ुनूत
Table of Contents
Dua for success in business
अगर आपका इरादा है अपनी ज़िन्दगी में व्यापर (business) करने का तो इस्लाम के मुताबिक यह है की अगर व्यापर में कामयाबी चाहिए तो उसके लिए नेक इरादा होना बेहद जरूरी है।
ऐसा इसलिए की ज्यादातर लोग वयापार (business) इसलिए करना चाहते है की वह अमीर बन सके, जो की कहीं से भी कोई गलत बात नहीं है, लेकिन लोग अगर इसे अपनी लालच और घमंड के लिए करें तो गलत है क्यूंकि इस्लाम में घमंड (तकब्बुर) करने वाला इंसान कभी आगे नहीं बढ़ सकता।
Small tips for success in business :- आपको बिज़नेस में कामियाब होना है तो आपको लोगों की ज़रुरत का पता लगाना होगा उस जरूरत को पूरा करना होगा।
आपका बिज़नेस करने का मकसद सिर्फ मुनाफा कामना नहीं होना होना चाहिए बल्कि लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करना होना चाहिए और इसके बदले आप उनसे सही रकम लें अपने सेवा के मुताबिक।
Dua for success in business
اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ عِلْمًا نَافِعًا وَرِزْقًا طَيِّبًا وَعَمَلاً مُتَقَبَّلاً
Dua for success in business in hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका ईलमन नफ़ी अन व रिज़कन तय्यिबान व अमलान मुतक़ब्बलान।
Dua for success 𝐢𝐧 business in hindi translation
ऐ अल्लाह! मैं आपसे इल्म मांगता हूं जो फायदे का है, एक अच्छा नियम और काम जो मंजूर किए जाएंगे।
Dua for success in business in english transliteration
Allahumma inni as’aluka ‘ilman nafi’an, wa rizqan tayyiban, wa ‘amalan mutaqabbalan
तो ये थी dua for success in hindi for business तो अब चलते हैं dua for sucess in exam in hindi की तरफ।
READ MORE:- सूरह जलजला
Dua for success in exam
यहाँ हर बच्चा चाहता है की उसकी इम्तेहान में अच्छे अंक आएं, फिर चाहे उसने उतनी मेहनत की हो या नहीं।
दोस्तों इम्तिहान में अच्छे अंक लाने की लिए आपको मेहनत तो करनी ही पडेगी क्यूंकि इस्लाम में हमें यह बताया है की खुदा भी उसी की मदद करता है जो उस काम को करने के लिए मेहनत करता है।
उम्मीद है की दोस्तों आप ने अपनी पूरी तैयारी की होगी इंशाअल्लाह इस दुआ को पढ़ने से आपका एग्जाम अच्छा होगा और रिजल्ट भी अच्छा आएगा।
Dua for success in 𝐞𝐱𝐚𝐦 in arabic
ربِّ زِدْنِي عِلْماً
Dua for success in exam in hindi
रब्बी जिदनी इलमा।
Dua for success in exam in hindi translation
ऐ अल्लाह मुझे इल्म में में आगे बढ़ाओ।
Dua for success in exam in english transliteration
Rabbizidnee ilma
इंशाअल्लाह आपको इस दुआ को पढ़ने से एग्जाम में कामयाबी मिलेगी।
तो ये थी dua for success in exam in hindi.
READ MORE:- सूरह अत तिन
dua for before exam
رَبِّ اشرَح لى صَدرى وَيَسِّر لى أَمرى
Dua for before exam in hindi
रबी अशरी ली सदरी वयस सिरली अमरि
Dua for before exam in hindi 𝐭𝐫𝐚𝐧𝐬𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧
“हे मेरे अल्लाह! मेरे लिए मेरी छाती खोलो (मुझे आत्मविश्वास, तसल्ली और हिम्मत अत फरमा); मेरे लिए मेरे काम को आसान बना
Dua for before exam in english transliteration
Rabbi ishrah lee sadree Wayassir lee amree
Dua for success in life
इस दुआ की अहमियत बहुत ज्यादा है, हालाँकि कुरान मजीद में लिखा हुआ हर एक अल्फाज की बहुत अहमियत है।
दुआओं की अहमियत हर मुस्लमान को अच्छे से पता है हमें अपने अल्लाह से हमेशा माफ़ी मांगनी चाहिए और दुआ करनी चाहिए।
ऐसा इसलिए अगर हमने किसी का बुरा किया हो या बुरा चाहा हो तो हम चाहे जितनी दुआ पढ़ लें लेकिन इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
इसलिए अगर हमने कभी किसी का बुरा चाहा हो तो हमे उस शख्स से और अपने परवरदिगार से माफ़ी मांगनी चाहिए।
बेशक अल्लाह हमें माफ़ी देगा, क्यूंकि अल्लाह माफ़ करने वाला है, ग़ाफ़ुरूर रहीम है।
तो चलिए चलते हैं dua for success in life की तरफ।
Dua for success in life in arabic
رَبَّنَا آتِنَا فِي الدُّنْيَا حَسَنَةً وَّفِي الْآخِرَةِ حَسَنَةً وَّقِنَا عَذَابَ النَّارِ
Dua for success in life in hindi
रब्बना अतेना फिद दुनिया
हसनअतों व फील आख़िरति
हसनअतों व कयना अजाबन नार
Dua for success in life in hindi translation
” हमारे अल्लाह! हमें इस दुनिया में अच्छा और आखरत में अच्छा दो, और हमें आग की तकलीफ से बचाओ! ”
Dua for success in life in english transliteration
Rabbana Atina Fid Dunya – Hasanatanw-wa Fil Aa’khirati – Hasanatanw-wa-Qina – Azaaban-Naar
तो ये थी dua for success in hindi in life.
इस दुआ को जितना हो सके उतना पढ़ें, इंशाअल्लाह इस दुआ के रहमत और अल्लाह के वैलो करम से आपको कामियाबी मिलेगी।
READ MORE:- सूरह अल कौसर
Dua for success in hindi for everything
जिंदगी में कामियाब होने के लिए आपको अपने अंदर झाकना होगा आपको अपनी कमजोरी और ताकत का पता लगाना होगा।
आपको जिंदगी में कामियाब होना है इसका मतलब क्या, आपको क्या हासिल करना है, आप क्या चाहते हैं ।
दोस्तों कामियाब आदमी की निशानी क्या है ? आइये जानते हैं।
जिंदगी में खूब सारा पैसा कमाना, दौलत बनान महंगी गाड़ी होना, या बड़ा घर होना। इसका जबवाब है जी नहीं।
तो क्या है कामियाब आदमी की निशानी?
दोस्तों पैसा कामना, अच्छी गाड़ी होना, महंगा घर होना अच्छी बात है लेकिन इसके साथ आपके पास यह दो चीज़ का होना बहुत जरूरी है।
दोस्तों पैसा कामना, अच्छी गाड़ी होना, महंगा घर होना अच्छी बात है लेकिन इसके साथ आपके पास यह दो चीज़ का होना बहुत जरूरी है।
अच्छे किरदार के लिए दुआ।
Dua for good character
اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ مُنْكَرَاتِ الأَخْلاَق، وَالأَعْمَال، وَالأَهْوَاء
Dua for good character in hindi
“ अल्लाहुम्मा आऊजु बिका मीन मुनकरातील अख़लाक़ वाल अमाल वाल अहवा “
Dua for good character in hindi translation
“ ऐ अल्लाह! मैं न पसन्दीदाह सलूक, कामों और ख्वाहिशात से आपकी पनाह चाहता हूं “
Dua for good character in english transliteration
Allahumma inni a’uzu-bika min munkaratil-akhlaq, wal-a’mal, wal-ahwa
सब्र के लिए दुआ।
Dua for patience in arabic
رَبَّنَا أَفْرِغْ عَلَيْناَ صَبْراً وَتَوَفَّنَا مُسْلِمِينَ
Dua for patience in hindi
रब्बना अफ़्रिग अलैना सबरन व तवाफ़ना मुसलिमीन
Dua for patience in hindi translation
“ हमारे अल्लाह! हम पर सब्र डाल दें और हमें मुसलमानों की तरह मरने की इजाज़त दें। ”
Dua for patience in english transliteration
Rabbna Afrig Alaina Sabran and Tawafna Muslimeen
तो ये थी Dua for success in hindi for everything
READ MORE:- सूरह मसद
Conclusion (नतीजा)
तो दोस्तों ये थीं हमारी dua for success in hindi, हमने बिज़नेस, पढाई, और तमाम चीज़ों में तरक्की की दुआ का ज़िक्र किया है।
लेकिन आप ये बात जान लीजिये के अल्लाह उसी के साथ होता है जो कामयाबी के लिए पागल हो जिसे कामयाबी चाहिए ही चाहिए।
अल्लाह अपने बन्दों को कभी भी खाली हाथ नहीं छोड़ता। बन्दे को अल्लाह के राह पर चलते हुए अपना काम करते रहना है, कामयाबी के लिए सिर्फ काम करते रहना चाहे वो आज मिले या 2-3 साल बाद बस जबतक मिलती नहीं तबतक काम करते रहो और इन दुआओं को पढ़ते – पढ़ते (dua for success in hindi)। एक न एक दिन कामयाबी ज़रूर मिलेगी।
अल्लाह हाफिज !!!