Ayatul kursi in hindi में हम आपको बताने जा रहे हैं; क्योंकि आयतुल कुर्सी ज़्यादातर हमारे दीनी भाइयों को याद नहीं होती.
जबकि हर मुसलमान शख्स को बचपन से ही उनके मां-बाप,परिवार वालों द्वारा आयतुल कुर्सी के बारे में सुनते रहते हैं.
हम बचपन से ही आयतुल कुर्सी के बारे में जानते हैं कि यह एक क़ुरान मजीद की आयात है. जो बड़ी फजीलत वाली है; जिसको पढ़ने से हमारी जिंदगी की कई सारी परेशानी और मुश्किलात खत्म हो जाती हैं.
इन्हीं वजहों से हर मुसलमान को आयतल कुर्सी याद होनी चाहिए लेकिन दोस्तों आयतुल कुर्सी थोड़ी बड़ी आयात है; जिससे लोगों को इसे याद करने थोड़ी मुश्किल होती है, लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें यह इतनी मुश्किल भी नहीं है.
इस पोस्ट को इत्मीनान से अखिर तक पढने के बाद आपको आयतुल कुर्सी के बारे में पता चल जाएगा और आपको यह अज़ीम ओ शान आयात याद हो जाएगी.
Table of Contents
Ayatul kursi hindi me
नमाज के दौरान हम छोटी सूरह या एक बड़ी आयत पढ़ते हैं; क्योंकि हर किसी को बड़ी सूरतें याद नहीं होती लेकिन आयतुल कुर्सी एक ऐसी आयत है, जिसका हर मुसलमान शख्स को याद होना जरूरी है.
तो इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए आज हम आपके लिए ayatul kursi in hindi में लेकर आए हैं; इस पोस्ट में आपको आयतुल कुर्सी के बारे में जरूरी बातें और फजीलत भी जानने को मिलेंगी.
तो अगर आप सच्चे मन से और दिल से आयतुल कुर्सी के बारे में जानना चाहते हैं, और याद करना चाहते हैं. तो आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें. इंशाअल्लाह! आपको आयतुल कुर्सी के बारे में तमाम जानकारी हासिल हो जाएगी.
तो चलिए शुरू करते हैं….
Ayatul kursi in hindi
(1) अल्लाहु ला इलाहा इल्ला हुवल-हय्युल क़य्यूम
(2) ला ताखुदु सिनतुन वला नौम
(3) लहू माफ़िस समावाती वमा फ़िल-अर्ड
(4) मन दल्लदी यसफ़उ इंदहू इल्ला बि-इज़निही
(5) यालुम मा बैना ऐदीहिम वमा ख़लफ़हुम
(6) वला युहीतून बि शय्यिन मिन इल्मिही इल्ला बिमा शाअ
(7) वसिया कुरसियुहुस समावाती वल-अरद
(8) वला ययुदुहु हिफ़ज़ुहुमा
(9) वहुवा अलिय्युल अज़ीम
Ye bhi padhe…
- Wazu kin cheezon se toot jata hai.
- Charon qul ke fayde jankar aap hairan ho jayenge
- Roz ek bar surah muzammil padhe tamam pareshani dur ho jayegi
जरुरी बातें (ayatul kursi in hindi)
आयतुल कुर्सी कुरान मजीद की दूसरी सुरह, सुरह अल बकरा की 255वीं आयत है. |
कुरान मजीद की सबसे बड़ी आयत आयतुल कुर्सी है. |
आयतुल कुर्सी कुरान मजीद की सबसे अफ़ज़ल आयतों में से एक है, जिसकी बेशुमार फज़ीलतें है. |
Ayatul kursi in hindi translation (ayatul kursi ka tarjuma in hindi)
(1) अल्लाह वह ज़ात है जिसके सिवा कोई माबूद के लायक नहीं, वह ज़िन्दा है और हर चीज़ कोो थामने वाला हैै.
(2) ना उसको ऊंघ आती है और ना ही निंद.
(3) उसी के लिए वह हर चीज है, जो आसमान और जमीन में है.
(4) कौन है जो अल्लाह के सामने किसी सिफारिश कर सके, बस सिवाय उसकी इजाजत के.
(5) कोई भी चीज हो, जो इंसान की पहले गुजर गई और आगे आने वाली हो वह सब अल्लाह जानता है.
(6) अल्लाह तो हर चीज जानता है, लेकिन लोग उसकी इल्म की इहाता नहीं कर सकते; अल्लाह के इल्म से किसी को कोई भी चीज हासिल नहीं हो सकती. मगर जितना अल्लाह चाहे.
(7) वह पूरे जहान का बादशाह है, उसकी बादशााहत की कुर्सी जमीन और आसमान हर तरफ फैली हुई है.
(8) और आसमान और जमीन दोनों की हिफाजत अल्लाह को थकाती नहीं है.
(9) वह बुलंद दर्जे वाला, अजीम ओ शान है, और आलिशान है.
तो दोस्तों यह हो गई ayatul kursi meaning in hindi, लोग इसे ayatul kursi ka tarjuma in hindi; लिखकर भी गूगल पर सर्च करते हैं.
तो हम आपको बता दें दोनों का मतलब एक ही है, मीनिंग अंग्रेजी जबान में हो गई और तर्जुमा हमारी उर्दू जबान में.
Ayatul kursi in arabic
(1) اللَّهُ لاَ إِلَهَ إِلاَّ هُوَ الْحَيُّ الْقَيُّومُ
(2) لاَ تَأْخُذُهُ سِنَةٌ وَلاَ نَوْمٌ
(3) لَهُ مَا فِي السَّمَاوَاتِ وَمَا فِي الأَرْضِ
(4) مَنْ ذَا الَّذِي يَشْفَعُ عِنْدَهُ إِلاَّ بِإِذْنِهِ
(5) يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ
(6) وَلاَ يُحِيطُونَ بِشَيْءٍ مِنْ عِلْمِهِ إِلاَّ بِمَا شَاءَ
(7) وَسِعَ كُرْسِيُّهُ السَّمَاواتِ وَالأَرْضَ
(8) وَلاَ يَئُودُهُ حِفْظُهُمَا
(9) وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيمُ
Ayatul kursi in english
(1) ALLALHU LA ILAHA ILLA HUWAALHAYUL QAIYUM
(2) LA TA’KHUDHUHU SINATUN WALA NAWM
(3) LAHU MA FIS-SAMAWATI WA MA FIL ARD
(4) MAN DAL-LAZHI YASHFA’U INDAHU ILLAH BI EI’JNI
(5) YA’LAMU MA BAINA AIDIHIM WA MA KHALFAHUM
(6) WALA YUHITUNA BI SHAI’IM-MIN ‘ILMIHI ILLA BIMA SHA’A
(7) WASI’A KURSIYUHUSSAMAWATI WALARD
(8) WA LA YA’UDUHU HIFDHUHUMA
(9) WA HUWAL ‘ALIYUL AZEEM.
Ayatul kursi ki fazilat (ayatul kursi ke fayde)
बहुत सी हदीस शरीफ में या आया है, कि आयतुल कुर्सी पढ़ने की फजलत बेशुमार है; हमारे नबी जनाबे मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम ने फरमाया आयतुल कुर्सी से अक्सर कुरान मजीद में और कोई आयत नहीं है.
लेकिन दोस्तों आयतुल कुर्सी की फजीलत (Ayatul kursi ki fazilat) यहां खत्म नहीं होती है. इसकी फजीलत इतनी ज़्यादी है, कि कोई आम अदना सा इंसान बयान ही नहीं कर सकता; लेकिन हम आपको कुछ फज़लतेंब ता देते हैं, जो हदीसों से साबित है.
इन चीजों को करने से नमाज़ टूट जाती है.
Ayatul kursi ki fazilat in hindi
- आयतुल कुर्सी कुरान मजीद में मौजूद तमाम आयतों से अफजल और आलीशान है.
- रात को सोने से पहले वज़ु सही तरीके (Wazu ka tarika) से करने के बाद अगर कोई शख्स आयतुल कुर्सी पड़ता है. तो अल्लाह की तरफ से एक फरिश्ता उसकी हिफाजत के लिए मुकर्रर कर दिया जाता है; और वह फरिश्ता उस शक्स की रात भर हिफाजत करता है हर बुरी चीजों से.
- रसूल अल्लाह सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम ने फरमाया हर फर्ज नमाज के बाद अगर कोई शख्स आयतुल कुर्सी पड़ता है तो उसको जन्नत जाने से कोई रोक नहीं सकता.
Note – (तो उसको जन्नत जाने से कोई रोक नहीं सकता) यहां इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है; कि आप दिन भर गुनाह करेंगे और नमाज के बाद ayatul kursi पढ़ लेंगे तो आप जन्नत में चले जाएंगे, तो ऐसा नहीं होगा.
- अगर किसी के ऊपर जादू टोना हुआ है, किसी जिन्नात का साया है तो वह आयतल कुर्सी पढ़कर दम करें; अगर नहीं कर सकते तो घर का कोई शख्स आयतल कुर्सी पढ़कर पानी पर दम करके उसे पिलाएं.
Ayatul kursi ke fayde (ayatul kursi in hindi)
- अगर आप स्टूडेंट हैं पढ़ाई करते हैं और आपको कोई चीज याद नहीं होती आपका एग्जाम अच्छा नहीं जाता; तो आप आयतुल कुर्सी को पढ़ा करें इससे आपकी याददाश्त मजबूत होगी और आपका पढा हुआ याद रहेगा.
Exam mein kamiyab hone ki dua jarur padhne
- जब भी आप अपने घर से बाहर निकले काम के लिए तो आप 3 मर्तबा आयतुल कुर्सी जरूर पढ़ें; इससे होगा यह कि आप अल्लाह की हिफाजत में रहेंगे.
- रोजाना आयतुल कुर्सी पढें, इससे आपके घर में बरकत आएगी.
दोस्तों आपने देखा कि आयतुल कुर्सी पढ़ने कितनी फजीलत है अब आप ही सोचिए इतना छोटा सा अमल करने से; हमारी कितनी सारी परेशानियां दूर हो जा रही है और हमें जन्नत भी मिल रही है.
तो ऐसे में हर मुसलमान शख्स को चाहिए कि वह हर फर्ज नमाज के बाद एक बार आयतुल कुर्सी पढ़े; और जब भी घर से बाहर जाए तो पढ़ कर जाए आयतुल कुर्सी को.
Ayatul kursi pdf in hindi
दोस्तों आप हमारे नीचे दिए हुए लिंक के जरिए ayatul kursi in hindi pdf download कर सकते हैं; वो भी free में.
इस pdf की मदद से आप आयतुल कुर्सी को आसानी से याद कर सकते हैं; और नमाज के बाद पढकर ढेरो नेकियां कमा सकते हैं.
FAQ‘s
ये आयत 3 पारे में सुरह बकरा की 255 आयात है.
कुरान मजीद की सबसे बड़ी आयग आयतुल कुर्सी है.
Conclusion (नतीजा)
दोस्तों हमने आपको आज आयतुल कुर्सी के बारे में बहुत सी जानकारियां दी उम्मीद है; आप लोगों को हमारी है जानकारी पसंद आई होगी.
मेरे अजीज दोस्तों आयतुल कुर्सी एक बहुत ही अफजल और अजमत वाली आयत है; जिसके बारे में हमारे नबी ने बहुत सी फज़ीलतें बताई है, जिसमें हमने आपको मोटी मोटी बातें बता दी है.
आप भी आयतुल कुर्सी पढ़ने के पाबंद हो जाएं, एक बार जब आप इसके पाबंद हो जाएंगे; तब आपको इसके हैरान कर देने वाले फायदे नज़र आएंगे.
उम्मीद करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो; तो आप अपने परिवार वालों के साथ इसे व्हाट्सएप, फेसबुक पर शेयर जरूर करें.
तो चलिए दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, मिलते हैं अगली पोस्ट में तब तक के लिए अल्लाह हाफिज !!!